चमोली: जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस में एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई के छात्रों ने कैंपस के मुख्य गेट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं एबीवीपी के छात्र बीते दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
पढ़ें- तिकड़मबाज शिक्षक ने ट्रांसफर के लिए काट दी स्कूल के सभी छात्रों की TC, अब विभाग करने जा रहा ये काम
दरअसल, एनएसयूआई के छात्र कॉलेज में बीकॉम व बीएससी की सीटें बढ़ाने के साथ प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी व पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष पंकज बिष्ट ने बताया कि कैम्पस में प्रवक्ताओं के 30 पद रिक्त चल रहे है. कैंपस के नाम पर राज्य सरकार छात्रों के साथ छलावा कर रही है. कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ने से दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा है. जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर अधर में है.
पढ़ें- उत्तराखंडः हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग, भारी पुलिस बल तैनात
वहीं कॉलेज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को तुड़वाने व कॉलेज की भूमि चिन्हित कर चारदीवारी का निर्माण करवाने की मांग को लेकर एबीवीपी के छात्र भी धरने पर बैठे हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में अन्य छात्र प्रतिनिधि दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे.