चमोलीःचैत्र नवरात्रि शुरू होते ही पूरे देश में विभिन्न मदिरों में भक्तजन पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में चमोली के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सिद्धपीठ कुरुड़ में स्थित नंदादेवी मंदिर में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना होती है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में देने के लिए जौ भी बोई जाती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कुरुड़ गांव में मां नंदा देवी का मायका माना जाता है. सिद्धपीठ नंदादेवी मंदिर कुरुड़ में मां दुर्गा की स्वयंभू मूर्ति भी है. मां नंदादेवी की दिव्य डोलियां भी इन दिनों मंदिर में ही विद्यमान है. जिसके दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर के पुजारी उमेश गौड़ का कहना है कि कुरुड़ नंदा देवी से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. मुराद पुरी होने पर श्रद्धालु देवी के मंदिर में फिर से पहुंचते हैं.