उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलर्ट के बीच नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व तीन दिनों के लिए बंद, स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी

मौसम विभाग के हाई अलर्ट पर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा जंगलों और बुग्याल वाले इलाके में गए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, डीएम ने बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए कहा है.

cahmoli
चमोली

By

Published : Oct 17, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:35 PM IST

चमोली:उत्तराखंड में मौसम विज्ञान ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए चमोली डीएम ने बदरीनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए कहा है. डीएम ने यात्रियों को मौसम ठीक होने तक जोशीमठ और पांडुकेश्वर में ही रुकने की सलाह दी है. साथ ही चमोली में सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों को सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पर्यटकों को किया गया अलर्ट: मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद जिला चमोली जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक अमित कंवर ने भी मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए 17 से 19 अक्टूबर तक नंदा देवी बायोस्फियर में ट्रैकिंग, कैंपिंग और पर्वतारोहण की अनुमति देने पर रोक लगा दी है. साथ ही रेंजरों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई पर्यटक जंगलों और बुग्याल क्षेत्रों में गए हैं तो शाम तक उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ेंः Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक, सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से फोन पर बात की और प्रदेश में बारिश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को निर्देश दिये हैं कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए. कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बेमौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें. प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details