उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ सम्मान - health worker

नंदा देवी आजीविका परियोजना और सोल डुंगरी आजीविका संघ ने स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंच कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और मास्क भी बांटे.

tharali
स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : May 12, 2020, 4:22 PM IST

Updated : May 12, 2020, 7:40 PM IST

थराली: लॉकडाउन के बीच नंदा देवी आजीविका परियोजना और सोल डुंगरी आजीविका संघ संयुक्त रूप से स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचे. इस दौरान कोरोना को मात देने में जुटे डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टाफ पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किए गए मास्क को कोरोना वॉरियर्स के बीच बांटे.

स्वास्थ्यकर्मियों का हुआ सम्मान.

थराली में नंदा देवी आजीविका परियोजना के समन्वयक नरेश देवराड़ी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने घर पर ही हाथ से मास्क बना रही हैं. मास्क कोरोना वॉरियर्स में वितरित भी किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम की जा सके.

पढ़ें:उच्च शिक्षा विभाग में पदोन्नति, सभी कॉलेजों में पहली बार 100 % प्राचार्य नियुक्त

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी नवनीत चौधरी ने नंदा देवी आजीविका मिशन के इस कार्य के लिए सराहना की गई. उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें. प्रवासी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही होम क्वारंटाइन किए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए घर-घर तक जा रही है.

Last Updated : May 12, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details