उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: 'कोरोना वॉरियर्स' का बढ़ाया सम्मान, बांटे मास्क और खाद्य सामग्री - आजीविका परियोजना

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से थराली में पुलिस और पर्यावरण मित्रों की मेहनत को देखते हुए कई संस्थाएं आगे आई है. जिसमें से नंदादेवी स्वायत्त सहकारिता समिति ने कोरोन वॉरियर्स को सलाम किया है.

tharali
'कोरोना वारियर्स'

By

Published : Apr 15, 2020, 5:44 PM IST

थराली:कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी गया है. ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी है. इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहा है. थराली नगर की साफ-सफाई के लिए पर्यावरण मित्र दिन-रात जुटे हुए हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नंदादेवी स्वायत्त सहकारिता समिति आगे आई है.

कुछ ऐसी ही तस्वीरें चमोली जिले के थराली में देखने को मिली है. जहां एकीकृत आजीविका परियोजना के अंतर्गत नंदादेवी स्वायत्त सहकारिता समिति सुनला थराली ने पर्यावरण मित्रों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया है. नंदादेवी सहकारिता समिति ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी फूलों से स्वागत किया. वहीं, ये संस्था सभी पर्यावरण मित्रों और पुलिसकर्मियों को मास्क व जैविक खाद्य सामग्री वितिरित की.

नंद देवी स्वायत्त सहकारिता समिति ने 'कोरोना वारियर्स' का बढ़ाया सम्मान.

पढ़ें:कोरोना संक्रमणः बीजेपी विधायक चीमा ने सरकार को दी 'हरियाणा' वाली सलाह

नंद देवी स्वायत्त सहकारिता समिति की अध्यक्ष पूजा देवी ने बताया कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसे देखते हुए उनकी समिति के 7 समूहों के 42 सदस्यों द्वारा 1200 मास्क बनाये गए हैं. जिनमें से 300 मास्कों का वितरण गांवों में किया गया है.

पढ़ें:लॉकडाउन 2.0: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ाई गई सख्ती, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव

आजीविका समन्वयक नरेश देवराड़ी ने बताया कि कोरोना से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. इन विकट परिस्थितियों में पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी तीनो की ही भूमिका अहम है. ऐसे में हमें इनके उत्साहवर्धन के लिए आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क ओर जैविक उत्पाद वितरित किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details