उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में छाई मोदी थाली, श्रद्धालुओं को आ रही काफी पसंद - modi thali in badrinath dham

बदरीनाथ धाम में छाई पीएम मोदी के नाम की थाली. परोसा जा रहा सात्विक भोजन.

पीएम मोदी थाली.

By

Published : May 19, 2019, 3:48 PM IST

Updated : May 19, 2019, 5:13 PM IST

चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. वहीं बदरीनाथ धाम में एक रेस्टोरेंट में मोदी थाली लोगों को काफी पसंद आ रही है. रेस्टोरेंट की इस थाली में सात्विक भोजन परोसा जा रहा है. इस थाली को बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है, जिसकी कीमत भी सुनिश्चित की गई है.

बदरीनाथ धाम में छाई मोदी थाली,

बदरीनाथ धाम के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मोदी थाली मिल रही है. धाम पहुंचने वाले श्रदालुओं में ये थाली चर्चा का विषय बनी हुई है. दरसअल, बदरीनाथ धाम को जाने वाले रास्ते में बीते कई सालों से ये रेस्टोरेंट है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के समय ये रेस्टोरेंट अचनाक चर्चाओं में आ गया. इसकी वजह बनी मोदी थाली.

मोदी थाली.

पढ़ें-PM मोदी को नहीं सत्ता गंवाने का डर, मिथक तोड़ सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे बदरीनाथ

रेस्टोरेंट संचालक ने अपने मेन्यू में मोदी थाली को भी शामिल किया है. इस थाली की कीमत होटल मालिक ने 100 रुपये रखी है. थाली में परोसे जा रहे खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. मोदी थाली में दाल, सब्जी, रोटी, मूंग की खिचड़ी, दही, चटनी, सलाद, पापड़ शामिल है. थाली का नाम मोदी और कीमत कम होने की वजह से ये धाम में काफी फेमस हो गई है.

Last Updated : May 19, 2019, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details