चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. वहीं बदरीनाथ धाम में एक रेस्टोरेंट में मोदी थाली लोगों को काफी पसंद आ रही है. रेस्टोरेंट की इस थाली में सात्विक भोजन परोसा जा रहा है. इस थाली को बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है, जिसकी कीमत भी सुनिश्चित की गई है.
बदरीनाथ धाम के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मोदी थाली मिल रही है. धाम पहुंचने वाले श्रदालुओं में ये थाली चर्चा का विषय बनी हुई है. दरसअल, बदरीनाथ धाम को जाने वाले रास्ते में बीते कई सालों से ये रेस्टोरेंट है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के समय ये रेस्टोरेंट अचनाक चर्चाओं में आ गया. इसकी वजह बनी मोदी थाली.