चमोली: सोशल मीडिया में लगातार सुर्खियां बटोरने वाले बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए उत्तराखंड के लोगों से नजीबाबाद से ट्रकों द्वारा पहाड़ में पहुंच रही सब्जियों को न खरीदने की अपील की है, साथ ही उन्होंने दुकानदार की पहचान करने के बाद ही सब्जी खरीदने की बात अपनी पोस्ट में लिखी है. इतना ही नहीं विधायक ने मैदानी क्षेत्र के सैलून वालों से भी दूरी बनाने की बात कही है.
बता दें कि तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि नजीबाबाद से आने वाली सब्जियों को न खरीदने और न ही नाई की दुकानों में न जाने की अपील की. जिसके बाद विधायक के बयान को लेकर जहां लोग सब्जियों की खरीद के लिये लॉक डाउन के दौरान प्रशासन और सरकार से विकल्प मांगने लगे हैं.