थराली के घनियाल धार में खाई में गिरी मैक्स थराली: कर्णप्रयाग मोटरमार्ग पर घनियाल धार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. वाहन में कुल 9 सवारियां मौजूद थीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसएसबी के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों समेत मृतकों को बाहर निकाला.
500 मीटर गहरी खाई में गिरी मैक्स: प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने जानकारी दी कि कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रही एक मैक्स वाहन घनियाल धार में अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. वाहन में 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसएसबी, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा घायलों का रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून:आशारोड़ी चौकी के समीप कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, कई घायल
रेस्क्यू में आई परेशानी: बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कर्णप्रयाग के सिमली से डिम्मर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में कार चालक की जान चली गई थी. जबकि एक महिला घायल हो गई थी. पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी पसीना बहाना पड़ा था. दरअसल कार खाई में गिर गई थी. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में बारिश भी हो रही है, जिससे पहाड़ों में सफर करना खतरनाक हो गया है.
ये भी पढ़ें:कांवड़ियों के वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
कर्णप्रयाग से आदिबदरी जा रहा पिकअप भी पलटा था: शुक्रवार को ही कर्णप्रयाग से आदिबदरी तहसील जा रहा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सिमली गैस गोदाम के समीप हाईवे पर पलट गया था. सिमली पुलिस चौकी के एएसआई रणबहादुर सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन दुर्घटना में आदिबदरी तहसील के कर्मचारी सुनील सिंह गुसाईं, गिरीश चंद तिवारी, दुर्गा प्रसाद और अनुसूया प्रसाद चोटिल हो गए थे. जिन्हें तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह देव ने अपने सरकारी वाहन से उपचार के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती करवाया था. सीएएचसी कर्णप्रयाग के चिकित्सक डॉ. विशाल पंवार ने बताया था कि आदिबदरी तहसील के चोटिल चारों कर्मचारियों का उपचार किया जा रहा है.