उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए बाघ सिंह, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह

चमोली जिले के थराली के रहने वाले बाघ सिंह का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ देवाल के पिंडर कैल संगम पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया था.

Shaheed Bagh Singh merged in Panchtatva
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बाघ सिंह

By

Published : May 2, 2022, 6:59 PM IST

Updated : May 2, 2022, 7:43 PM IST

थरालीःजम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से चमोली जिले के थराली के रहने वाले बाघ सिंह का निधन (Bagh Singh passed away) हो गया था. सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ देवाल के पिंडर कैल संगम पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान जवान बाघ सिंह को अंतिम विदाई (Bagh Singh last farewell) देने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया था. बाघ सिंह का निधन गाड़ी के नीचे दबने से हुआ. इस हादसे में 2 अन्य जवान भी घायल हुए. सोमवार को जवान बाघ सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कांडे लाया गया. जहां पिंडर कैल नदी के संगम पर बाघ सिंह को कर्नल विक्रम सैनी की मौजूदगी में गढ़वाल स्कॉउट ने सलामी दी.

पंचतत्व में विलीन हुए बाघ सिंह.
ये भी पढ़ेंःसड़क हादसे में सेना के जवान का निधन, चमोली के कांडे गांव में शोक की लहर

इस दौरान हजारों लोगों का हुजूम जवान बाघ सिंह के दर्शन के लिए उमड़ा. लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए बाघ सिंह अमर रहो के नारे लगाए. बाघ सिंह परिवार में सबसे छोटे थे, उसका बड़ा भाई दुबई में नौकरी करता है. जबकि दो बहनों का विवाह हो गया है. जवान के पिता भी 9 गढ़वाल राइफल्स से ही सेवानिवृत्त हुए हैं.

Last Updated : May 2, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details