उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: भारी बारिश से कई सड़कें बहीं, मौत की डगर पार कर स्कूल जा रहे मासूम

तेज बारिश को चलते चमोली जिले के कई पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कुमजुक गांव में रास्ता टूट जाने से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

मौत की डगर पार कर स्कूल जाते मासूम.

By

Published : Aug 10, 2019, 12:42 PM IST

चमोली: बीती रात हुई तेज बारिश के चलते चमोली जिले के कई पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं विकासखंड घाट स्थित कुमजुक गांव में रास्ता टूट जाने से छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से जिले के दशोली के मैठाणा और देवाल के फल्दिया गांव में भारी नुकसान हुआ है. वहीं चमोली के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है. जिसके चलते गांवों में कृषि-भूमि और पैदल रास्तों को काफी नुकसान पहुंचा है.

मौत की डगर पार कर स्कूल जाते मासूम.

ये भी पढ़े:Flood: देश में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, केरल में अब तक 43 लोगों की मौत

वहीं कुमजुक गांव से प्राइमरी स्कूल तक जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन की चपेट में आने से टूट गया. जिसके चलते रास्ते के नीचे खाई बन गई है और स्कूल जाने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है. जिसके चलते कुमजुक गांव के छोटे-छोटे बच्चे मौत की डगर पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना निरंतर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details