चमोली: बदरीनाथ के लोगों ने चारधाम यात्रा के दौरान लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का स्थायी ट्रीटमेंट न किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धाम में रहने वाले विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग शनिवार को सड़क पर उतरे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने बीआरओ और एनएचएआई पर निर्माण कार्यों में लापरवाही का भी आरोप लगाया.
दरसअल, इस साल बरसात के दौरान बदरीनाथ हाइवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइडिंग जोन तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा. लामबगड़ में लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रा में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे बदरीनाथ धाम में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.