उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लामबगड़ स्लाइडिंग जोन के स्थायी ट्रीटमेंट की मांग, सड़कों पर उतरे नाराज व्यापारी

भगवान बदरी विशाल की यात्राकाल के दौरान चारधाम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का स्थायी ट्रीटमेंट न किए जाने से नाराज बदरीनाथ धाम में रहने वाले लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

बदरीनाथ में लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

By

Published : Sep 14, 2019, 6:43 PM IST

चमोली: बदरीनाथ के लोगों ने चारधाम यात्रा के दौरान लामबगड़ स्लाइडिंग जोन का स्थायी ट्रीटमेंट न किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धाम में रहने वाले विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग शनिवार को सड़क पर उतरे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने बीआरओ और एनएचएआई पर निर्माण कार्यों में लापरवाही का भी आरोप लगाया.

बदरीनाथ में लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

दरसअल, इस साल बरसात के दौरान बदरीनाथ हाइवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइडिंग जोन तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहा. लामबगड़ में लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रा में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे बदरीनाथ धाम में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

पढ़ें:ऋषिकेश नगर निगम के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर, बस्ती तोड़ने का मामला

वहीं, आंदोलनरत स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द लामबगड़ स्लाइडिंग जोन के स्थायी ट्रीटमेंट कार्य में तेजी नहीं लायी गई तो बदरीनाथ की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

बता दें कि पिछले महीने 6 अगस्त को लामबगड़ स्लाइडिंग जोन से गुजर रही तीर्थयात्रियों से भरी बस के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी. बावजूद अब भी इस जोन का ट्रीटमेंट कार्य धीमी गति से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details