चमोलीः उत्तराखंड में मॉनसून ने सही से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन मुश्किलें अभी से बढ़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. चमोली में भी हनुमानचट्टी में (घुड़सिल) के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई, जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया. हाईवे बंद होने से ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हालांकि, बाद में प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम ने पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाया और यातायात सुचारू कराई.
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पहाड़ों पर बारिश होने कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. हालांकि, प्रशासन और पुलिस की टीम जगह-जगह हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. गौर हो कि बीती रोज भी चमोली के छिनका के पास बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद हो गया था. जिससे हाईवे से आवाजाही ठप गई थी. हालांकि, बाद में खोल दिया गया था.
ये भी पढ़ेंःपहली ही बारिश में देहरादून की सड़कें बन गई तालाब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट