थराली:मूसलाधार बारिश से कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर कई जगह मलबा आ गया है. मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. देवाल तिराहे, नासिर बाजार, सिमलसैंण और पेट्रोल पंप के समीप मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है. थराली के मुख्य व्यवसायिक केंद्र नासिर बाजार के समीप पेड़ गिरने से निर्माणदायी संस्था बीआरओ का डंपर क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
इन दिनों कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. सड़क कटिंग से जगह-जगह चट्टानों से पत्थर गिर रहे हैं. चौड़ीकरण के काम के चलते मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. बीआरओ के द्वारा सड़क का मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.