चमोलीःनागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं, बीजेपी इस कानून को लेकर जनता के पास जा रही है और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश चुनाव अधिकारी और कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल गोपेश्वर पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर इस कानून को जनता के हित में बताया.
कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि इस कानून से किसी भारतीय की नागरिकता प्रभावित हो ऐसा कोई प्रावधान नही हैं. किसी भी समुदाय के भारतीय मूल के व्यक्ति पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनआरसी के दायरे में कोई पाकिस्तानी या बांगलादेशी भी आते हैं तो उन्हें भी भारतीय नागरिकता मिलेगी.