चमोलीः कोठियालसैंण-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर डिडौली मासों गांव के पास अवैध रूप से लगाए गए हॉट मिक्स प्लांट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही रेत और गिट्टी के अवैध भंडारण पर भी ठेकेदार के खिलाफ चालान किया गया है.
कुछ दिन पहले जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को मासों गांव के पास अवैध ढंग से हॉट मिक्स प्लांट के संचालन की शिकायत मिली थी. डीएम के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम बुशरा अंसारी ने मौके का निरीक्षण किया और हॉट मिक्स प्लांट को चालू हालत में पाया. एसडीएम ने प्लांट संचालक से प्लांट संचालन और उप खनिज भंडारण की अनुमति की पत्रावलियां दिखाने को कहा तो वह हॉट मिक्स संचालन की अनुमति नहीं दिखा पाए.