चमोलीःउत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. देवाल ब्लॉक में भारी बारिश से पिंडर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिंडर नदी ने लिंगड़ी गांव के नीचे भू-कटाव शुरू कर दिया है. इसकी चपेट में आने से लिंगड़ी गांव के आलम राम का मकान पूरी तरह पिंडर नदी में समा गया. जबकि, घर का सारा सामान भी मलबे के साथ बह गया. वहीं, पीड़ित परिवार पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दें कि चमोली जिले में भारी बारिश जारी है. इससे गदेरे, नदी-नाले उफान पर हैं. इतना ही नहीं भूस्खलन से जिले के एक दर्जन से ज्यादा लिंक मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं. दूरस्थ गांव लींगडी गांव में भी लगातार हो रही बारिश के चलते पिंडर नदी अपने उफान पर है. लिंगड़ी (उणी बगड़) गांव में आलम राम का मकान पिंडर नदी के कटाव की भेंट चढ़ गया.