उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आफत की बारिश! पिंडर में समाया मकान, इस तरह बची परिवार की जान - लिंगड़ी गांव में बारिश

देवाल ब्लॉक में पिंडर नदी के उफान पर आने से भू-कटाव जारी है. इसमें लिंगड़ी गांव के आलम राम का मकान बह गया.

pindar river
लिंगड़ी गांव में कटाव

By

Published : Jun 19, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 5:23 PM IST

चमोलीःउत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. देवाल ब्लॉक में भारी बारिश से पिंडर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिंडर नदी ने लिंगड़ी गांव के नीचे भू-कटाव शुरू कर दिया है. इसकी चपेट में आने से लिंगड़ी गांव के आलम राम का मकान पूरी तरह पिंडर नदी में समा गया. जबकि, घर का सारा सामान भी मलबे के साथ बह गया. वहीं, पीड़ित परिवार पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पिंडर में समाया मकान.

बता दें कि चमोली जिले में भारी बारिश जारी है. इससे गदेरे, नदी-नाले उफान पर हैं. इतना ही नहीं भूस्खलन से जिले के एक दर्जन से ज्यादा लिंक मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं. दूरस्थ गांव लींगडी गांव में भी लगातार हो रही बारिश के चलते पिंडर नदी अपने उफान पर है. लिंगड़ी (उणी बगड़) गांव में आलम राम का मकान पिंडर नदी के कटाव की भेंट चढ़ गया.

लिंगड़ी गांव में भू-कटाव.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी

गनीमत रही कि नदी का जलस्तर बढ़ता देख आलम राम अपना मकान छोड़कर अपने परिवार के साथ आनन-फानन में अपने भाई के घर चले गए थे. जिस वजह से बड़ी अनहोनी होने से टल गई. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि आलम राम का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही लिंगड़ी गांव को भी पिंडर नदी से खतरा बना हुआ है. आलम राम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details