थराली:उत्तराखंड मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हो रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. थराली में भी दो दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बर्फबारी होने से थराली (heavy snowfall in tharali) का नजारा बदल गया है. ऐसा लग रहा है कि मानो प्रकृति ने इसे सजाने और संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
थराली सहित आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. थराली सहित देवाल के पर्यटन स्थलों में शुमार ब्रह्मपाल, भेकलताल, रूपकुंड, औली, ग्वालदम और पार्था सहित तमाम क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.