उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश - Heavy snowfall in Badrinat

बदरीनाथ धाम में बर्फीले तूफान के साथ भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले इलाकों में तेज बारिश होने से मौसम में बदलाव आ गया है.

Snow
बदरीनाथ में भारी बर्फबारी

By

Published : Mar 25, 2020, 9:55 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बदरीनाथ धाम में बर्फीले तूफान के साथ भारी बर्फबारी हो रही है. जबकि चमोली के निचले इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश की वजह से चमोली में एक बार ठंड ने दस्तक दी है. चमोली में कुछ दिनों से मौसम गर्म हो रहा था, लेकिन बर्फबारी और बारिश की वजह लोगों ने ऊनी कपड़े फिर बाहर निकाल लिए हैं.

30 अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के कपाट श्रदालुओं के लिए खुलने हैं. लेकिन मार्च महीने में बदरीधाम में हो रही बर्फबारी तैयारियों की राह में रोड़ा अटका सकती है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन बदरीधाम में तैयारियों में जुट नहीं पा रहा है.

बदरीनाथ में भारी बर्फबारी

ये भी पढ़ें:कोरोना का असरः चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में पसरा सन्नाटा, पुजारी ही कर रहे पूजा-अर्चना

हालांकि बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि तय समय पर ही बदरीविशाल के कपाट खोले जाएंगे और कपाट खुलने की अवधि तक कोरोना वायरस का प्रकोप कम भी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details