उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के साथ चमोली में लगातार पहाड़ से आ रहा मलबा, कई मोटरमार्ग बंद - Chamoli News

चमोली जिले में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ी से मलबा आने की वजह से कई मोटरमार्ग बंद हैं, जिस वजह से ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

चमोली में आफत की बारिश.

By

Published : Aug 17, 2019, 3:16 PM IST

चमोली:सीमांत जिला मुख्यालय चमोली में बारिश का कहर जारी है. बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से हाईवे लामबगड़ और पैनी गांव के पास बाधित हो गया था, लेकिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए पैनी गांव के पास खोल दिया गया. वहीं बारिश से अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदी उफान पर बह रही है. जनपद में बदरीनाथ हाईवे समेत 25 ग्रामीण क्षेत्रों के मोटरमार्ग बंद हैं. जिनको प्रशासन द्वारा खोलने का कार्य जारी है.

गौर हो कि बीती रात जोशीमठ में हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पैनी गांव के खनोटी नाले के पास मलबा आने से बंद हो गया. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. लामबगड़ में भी शुक्रवार देर शाम से हाईवे बंद है.

चमोली में आफत की बारिश.

फिलहाल पैनी गांव में खनोटी नाले के पास हाईवे खोल दिया गया है. फिलहाल बीती रात हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details