उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: ऑडिटरों पर भड़के हड़ताली कर्मचारी, दफ्तर से खदेड़ा - हड़ताली कर्मचारी

महिला कर्मचारियों के नेतृत्व में करीब 30 से 40 कर्मचारी नारेबाजी करते हुए वन विभाग के दफ्तर में पहुंचे. जहां ऑडिट का कार्य कर रहे कर्मचारियों पर आंदोलनरत कर्मचारियों ने कंडाली (बिच्छू घास) लगाई. जिसके बाद कर्मचारी दफ्तर छोड़ फरार हो गए.

chamoli
हड़ताली कर्मचारी.

By

Published : Mar 17, 2020, 7:29 AM IST

चमोली:प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध को लेकर चल रही हड़ताल रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, कुछ कर्मचारी हड़ताल के बावजूद दफ्तरों में काम में लगे हैं, जिसे लेकर हड़ताली कर्मचारियों में आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसोसिएशन के कार्य बहिष्कार के बावजूद भी कई जगहों पर कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हड़ताली कर्मचारी.

पढ़ें-हरिद्वारः अनशन पर बैठे स्वामी शिवानंद की तबीयत बिगड़ी, खुद को कमरे में किया बंद

दरअसल, चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित बद्रीनाथ वन प्रभाग में वन उपसंरक्षक के दफ्तर में ऑडिट का कार्य चल रहा था. जैसे ही कार्य बहिष्कार पर चल रहे कर्मचारियों को पता चला कि बदरीनाथ वन प्रभाग में आडिट का कार्य चल है, तो करीब 30 से 40 की संख्या में आंदोलनरत कर्मचारी ऑफिस में आ धमके और ऑडिट का काम कर रहे कर्मचारियों पर कंडाली (बिच्छू घास) लगाकर कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर खदेड़ दिया.

सोमवार को जनरल ओबीसी कर्मचारी रविवार के अवकाश के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान मंदिर के पास भारी संख्या में एकत्रित हुए. जहां पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी करने की. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने एक सभा भी आयोजित की. जहां वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें थकाने और डराने का काम कर रही है, लेकिन कर्मचारी डरने व थकने वाले नहीं हैं.

इसी बीच कर्मचारियों को सूचना मिली कि बदरीनाथ वन प्रभाग में आडिट का कार्य चल रहा है. जिसके बाद महिला कर्मचारियों के नेतृत्व में करीब 30 से 40 कर्मचारी नारेबाजी करते हुए वन विभाग के दफ्तर में पहुंचे. जहां ऑडिट का कार्य कर रहे कर्मचारियों पर आंदोलनरत कर्मचारियों ने कंडाली (बिच्छू घास) लगाई. जिसके बाद कर्मचारी दफ्तर छोड़ फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details