उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Video: चमोली में बादल फटने से नदी में आया उफान, देखते ही देखते बह गईं 4 दुकानें - landslides

चमोली जिले में सोमवार सुबह बादल फटने की घटना के बाद घाट बाजार में चुफलागाड नदी के उफान पर आने से चार दुकानें बह गईं. जिसके बाद से इस घटना का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

बादल फटने से चुफलागाड नदी के तेज बहाव में बहीं चार दुकानें.

By

Published : Aug 12, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 1:53 PM IST

चमोली:उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है. जिले में सोमवार सुबह बादल फटने की घटना के बाद घाट बाजार में चुफलागाड नदी के उफान पर आने से चार दुकानें बह गईं. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बादल फटने से चुफलागाड नदी के तेज बहाव में बहीं चार दुकानों का लाइव वीडियो.

प्रशासन के मुताबिक घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, हालांकि दुकान में रखा सारा सामान नदी में समा गया. वहीं बाजार की अन्य दुकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़े:कुमार विश्वास ने निशंक का किया बचाव, कहा- समस्या ज्ञानचंदों के माइंडसैट की है

वहीं जिले में बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. जिसके चलते इलाके में भारी नुकसान की खबर है. वहीं घटना के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details