उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - four forest traffickers arrest

चमोली में वन विभाग और पुलिस ने चार नेपाली मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस का मांस बरामद किया.

chamoli police
चार वन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:18 PM IST

चमोली:वन्य जीव तस्करों को पकड़ने में पोखरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पोखरी पुलिस ने जंगलों की तरफ से पोखरी बाजार की ओर आते चार नेपाली मूल के नागरिकों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस बरामद किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 10 बजे मोहनखाल की तरफ से पोखरी की ओर आ रहे चार नेपालियों से पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूछताछ की. तलाशी के दौरान उनके पास से कीड़ा जड़ी, थार का मांस और कच्ची शराब बरामद की गई.

पढ़ें:क्सर: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति-सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज

केदारनाथ वन प्रभाग स्थित नागनाथ रैंज के क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि इस पूरे मामले में चार नेपाली मूल के लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिनके पास 250 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी, जंगली जानवर का मांस और कच्ची शराब बरामद हुई है. उक्त व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के साथ इनके तार जुड़े हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details