चमोली:वन्य जीव तस्करों को पकड़ने में पोखरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पोखरी पुलिस ने जंगलों की तरफ से पोखरी बाजार की ओर आते चार नेपाली मूल के नागरिकों गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस बरामद किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 10 बजे मोहनखाल की तरफ से पोखरी की ओर आ रहे चार नेपालियों से पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूछताछ की. तलाशी के दौरान उनके पास से कीड़ा जड़ी, थार का मांस और कच्ची शराब बरामद की गई.