हल्द्वानी में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन करते चार लोगों को पकड़ा - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
हल्द्वानी के गौला पार इलाके में वन विभाग की टीम ने चार लोगों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी को भी सीज किया है. हालांकि इस दौरान कुछ खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
forest
By
Published : Apr 20, 2023, 6:47 PM IST
|
Updated : Apr 20, 2023, 7:08 PM IST
हल्द्वानी: खनन माफियाओं में पुलिस और प्रशासन का डर खत्म हो गया है, तभी तो खनन माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन करने से भी नहीं कतरा रहे है. ताज मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त करने के साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंची थी, तभी उन्होंने देखा कि गौला नदी से लगे वन भूमि में विशालकाय गड्ढे खोदकर अवैध खनन किए जा रहे थे. पढ़ें-क्या कॉर्बट पार्क क्षेत्र में मौजूद है कब्रिस्तान? जांच में मिले अवशेष
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में एक आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिससे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. वन क्षेत्र अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.