चमोली:उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी है. इसी कड़ी में चमोली जिले में भी तीन दिनों से हो रही बारिश हो रही है. जिसके चलते ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. बारिश और बर्फबारी से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी के साथ ही निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कई मोटरमार्ग भी बंद चल रहें हैं.
बता दें चमोली जिले में शुक्रवार देर रात से बारिश शुरू हो गई थी, जो आज देर शांय 5 बजे तक जारी रही. जिससे जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो गई है. चमोली में इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. बदरीनाथ धाम में नीलकंठ, नर नारायण पर्वत सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ है. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और तुंगनाथ की चोटियों भी बर्फ से लकदक हो गई हैं.