चमोली: जोशीमठ विकासखंड के जुवाग्वाड गांव में बिजली के खंभे में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की चपेट में आने से एक आवासीय मकान और दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं. मकान के अंदर रखा सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
जोशीमठ विकासखंड की मलारी घाटी स्थित जुवाग्वाड गांव के पैदल मार्ग में सुखी घास पर बिजली खंभे से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते गांव में एक आवसीय भवन और दो गौशालाएं आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने मकान और गोशालाओं में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी बने मकान होने के कारण आग पर काफी देर तक काबू नहीं पाया गया. जिसमें मकान और गौशालाएं जलकर राख हो गईं.