उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली के खंभे में हुई शॉट सर्किट, मकान और गौशाला में लगी आग - चोमली गौशाला में लगी आग

जोशीमठ विकासखंड की मलारी घाटी स्थित जुवाग्वाड गांव के पैदल मार्ग में सुखी घास पर बिजली खंभे से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते गांव में एक आवसीय भवन और दो गौशालाएं आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई.

चमोली
मकान और गौशाला में लगी आग

By

Published : Oct 19, 2020, 9:52 PM IST

चमोली: जोशीमठ विकासखंड के जुवाग्वाड गांव में बिजली के खंभे में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की चपेट में आने से एक आवासीय मकान और दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं. मकान के अंदर रखा सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

मकान और गौशाला में लगी आग

जोशीमठ विकासखंड की मलारी घाटी स्थित जुवाग्वाड गांव के पैदल मार्ग में सुखी घास पर बिजली खंभे से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते गांव में एक आवसीय भवन और दो गौशालाएं आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने मकान और गोशालाओं में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी बने मकान होने के कारण आग पर काफी देर तक काबू नहीं पाया गया. जिसमें मकान और गौशालाएं जलकर राख हो गईं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के उत्पादों का बनेगा अम्ब्रेला ब्रांड, CM त्रिवेंद्र ने की ग्रोथ सेंटर की समीक्षा

जोशीमठ एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि दोपहर 2 बजे मलारी घाटी में स्थित जुवाग्वाड गांव में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें एक आवासीय मकान और 2 गौशालाएं जलकर क्षतिग्रस्त हुई है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना हो गई थी. ग्रामीणों ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details