उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाई-वे के पास के जंगलों में लगी आग, 2 हेक्टयर क्षेत्र की वन संपदा जलकर खाक - Badrinath High-Way

बदरीनाथ हाई-वे जोगीफॉल के जंगलों में 66 केबी की हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई.

बदरीनाथ हाई-वे के पास के जंगलों में लगी आग.

By

Published : Jun 14, 2019, 5:05 AM IST

चमोली:बदरीनाथ हाई-वे पर स्थित जोशीमठ में जोगीफॉल के पास नदादेवी बायोस्फियर के जंगलों में अचानक आग लग गई. जंगल में आग फैलने से करीब 2 हेक्टयर क्षेत्र की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दावानल पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया. बमुश्किल फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

बदरीनाथ हाई-वे के पास के जंगलों में लगी आग.

दरअसल, बुधवार दोपहर को बदरीनाथ हाई-वे पर स्थित जोशीमठ के पास जोगीफॉल के जंगलों में 66 केबी की हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई. ये आग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के काफी करीब लगी थी. गनीमत ये रही कि बेकाबू आग हाई-वे तक नही पहुंची.

पढ़ें-LIVE NEWS: अनंतनाग में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

वहीं, बदरीनाथ और हेमकुण्ड यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों ने हाई-वे से सटे जंगलों में धधकती आग देखकर विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर नंदादेवी फॉरेस्ट वायोस्फेयर के वन क्षेत्राधिकारी धीरेश चंद्र वन विभाग की टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए. लेकिन, बेकाबू हो चुकी आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि घटना के करीब तीन घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची.

बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रदालुओं का कहना है कि पहाड़ के जंगलों में आग लगना चिंताजनक है. प्रदेश सरकार को आग बुझाने को लेकर कोई ठोस पहल करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details