उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: लैंडस्लाइड की चपेट में किमगैर गांव, 13 परिवारों से छोड़ा घर, सुरक्षित जगह हुए शिफ्ट

चमोली का किमगैर गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया है. यहां गांव के ऊपर की पहाड़ी लगातार दरक रही है. जिसके कारण 13 परिवारों ने अपना ङर छोड़ दिया है. इस परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है.

fearing-landslides-13-families-of-kimgair-village-left-the-house
किमगैर गांव के 13 परिवारों ने छोड़ा घर

By

Published : Jul 31, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:56 PM IST

चमोली: पोखरी विकासखंड के किमगैर गांव के ऊपरी भाग में चट्टान से भूस्खलन होने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. भूस्खलन को देखते हुए रविवार को गांव के 13 परिवारों को अलग-अलग जगह पर शिफ्ट किया गया. 5 परिवारों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी, 4 परिवारों को विकासखंड के सरकारी भवनों पर और 4 परिवारों को पोखरी बाजार के एक निजी लॉज में शिफ्ट किया गया है.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बताया तहसील प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को खाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने भी स्वयं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लिया है. राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

किमगैर गांव के 13 परिवारों ने छोड़ा घर

पढ़ें-स्खलन के बाद धारचूला में 54 परिवारों को किया गया शिफ्ट, सेना ने संभाला मोर्चा

रविवार को भारी बारिश के बाद गांव के ऊपर भूस्खलन होता रहा. जिसके कारण ग्रामीणों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details