चमोलीःउत्तराखंड राज्य गठन को 19 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य को अपनी स्थायी राजधानी नहीं मिल पाई है. जबकि, सत्ता पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही बारी-बारी से राज किया है, लेकिन दोनों ही पार्टियां स्थायी राजधानी बनाने में असफल रही है. यही वजह है कि समय-समय पर गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग उठती रही है, लेकिन अभी तक कोई भी सरकार फैसला नहीं ले पाई है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने पर अपना पूरा समर्थन दिया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार काफी संवेदनशील है. जिसका प्रमाण बजट सत्र का गैरसैंण में आगाज होना है. लिहाजा यह सरकार जो निर्णय लेगी, वह ऐतिहासिक निर्णय लेगी और प्रदेश हित में निर्णय लेगी. ऐसे में वो खुद सरकार के साथ खड़े हैं, संगठन जो तय करेगी वो वही करेंगे.