उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग-ग्वालदम NH पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, 3 दिन से था लापता - वाहन दुर्घटनाग्रस्त

accident in chamoli चमोली में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में चालक की मौत हो गई. हादसा कब और कैसे हुआ? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. चालक तीन दिन से लापता चल रहा था.

chamoli
चमोली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 4:09 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और डीडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची तो वाहन चालक मृत अवस्था में मिला. घटना कब और कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. चालक 31 दिसंबर को नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग के लिए निकला था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली के पास वाहन संख्या UK 16 TA 0691 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. चालक की पहचान 45 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बहादुर लाल के रूप में हुई, जो 31 दिसंबर को केवर तल्ला से कर्णप्रयाग होते हुए देहरादून के लिए निकला था. लेकिन कुछ घंटों बाद ही सुरेंद्र से संपर्क होना बंद हो गया. परिजन लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में BJP के पूर्व विधायक का बेटा हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

इस बीच मंगलवार सुबह बगोली में राहगीरों की नजर पिंडर नदी पर पड़ी तो पता चला कि एक वाहन सड़क से दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरा है. ये जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वाहन में एक व्यक्ति दबा हुआ है. पुलिस ने जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. तलाशी लेने पर मृतक की पहचान चालक सुरेंद्र के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि देहरादून पहुंचने से पहले ही बगोली के पास वाहन बेकाबू होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसकी जानकारी पुलिस को तीन दिन बाद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details