चमोली/हरिद्वार/रुद्रपुरः उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चमोली जिले की बात करें तो बाहरी जिलों से आने वाले लोगों का डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोविड निगेटिव रिपोर्ट चेक किया जा रहा है. उधर, रुद्रपुर में डीएम युगल किशोर पंत ने कोविड कंट्रोल रूम और अस्पताल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
बीते दिनों जोशीमठ में पर्यटक और रोपवे पर तैनात जीएमवीएन के 27 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने रोपवे का संचालन बंद करा दिया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर कोरोना की जांच की जा रही है. चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी थानों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी
हरिद्वार में 39 टीमें विभिन्न जगहों पर कर रही RT PCR टेस्टः हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है कि जिले में ज्यादातर लोग होम आइसोलेट हैं. जबकि, मात्र 20 लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. कोविड को देखते हुए बेड, वेंटिलेटर आदि की लगातार जांच की जा रही है. जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उनकी लगातार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. साथ ही होम आइसोलेशन किट भी बांटी जा रही है.