उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, रुद्रपुर में DM ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण - चमोली ताजा खबर

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चमोली में पुलिस प्रशासन सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करवा रहा है तो वहीं, रुद्रपुर में डीएम युगल किशोर पंत ने कोविड कंट्रोल रूम और अस्पताल का निरीक्षण किया.

DM yugal kishore pant inspected Covid Control Room
रुद्रपुर में डीएम युगल किशोर पंत

By

Published : Jan 11, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:55 PM IST

चमोली/हरिद्वार/रुद्रपुरः उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चमोली जिले की बात करें तो बाहरी जिलों से आने वाले लोगों का डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और कोविड निगेटिव रिपोर्ट चेक किया जा रहा है. उधर, रुद्रपुर में डीएम युगल किशोर पंत ने कोविड कंट्रोल रूम और अस्पताल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

बीते दिनों जोशीमठ में पर्यटक और रोपवे पर तैनात जीएमवीएन के 27 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने रोपवे का संचालन बंद करा दिया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर कोरोना की जांच की जा रही है. चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी थानों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना ने बढ़ाई चिंता.

ये भी पढ़ेंःरुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी

हरिद्वार में 39 टीमें विभिन्न जगहों पर कर रही RT PCR टेस्टः हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है कि जिले में ज्यादातर लोग होम आइसोलेट हैं. जबकि, मात्र 20 लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. कोविड को देखते हुए बेड, वेंटिलेटर आदि की लगातार जांच की जा रही है. जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उनकी लगातार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. साथ ही होम आइसोलेशन किट भी बांटी जा रही है.

उन्होंने कहा कि जिले के सभी हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं. पूर्व में जिस तरह से बाबा बर्फानी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था, उसी प्रकार उसे दोबारा से शुरू करने के लिए शासन को पत्र लिखकर डॉक्टरों की मांग की गई है. जिसके बाद हॉस्पिटल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. बॉर्डर पर 9 प्राइवेट और 2 सरकारी टीमों की ओर से लगातार चेकिंग की जा रही है. जबकि, पूरे जिले में 39 टीमें अलग-अलग स्थानों पर RT PCR टेस्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी जिले में बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरू, डीएम ने टीकाकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश

रुद्रपुर में DM ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षणःउधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे संक्रमित मरीजों को रोजाना कॉल करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने को कहा. साथ ही एक रजिस्टर में उनकी एंट्री करने की निर्देश दिए.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आईसीयू में लगाई अत्याधुनिक मशीनों का समय-समय पर ट्रायल बेस पर संचालित करने के निर्देश दिए. ताकि मशीनों का रख रखाव सही ढंग से हो सके. उन्होंने वार्ड में तैनात कर्मचारियों को पीपीई किट को वार्ड के बाहर से ही पहनकर लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन से जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा बढ़ा है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details