उत्तराखंड

uttarakhand

देवाल की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से मिले ब्लाक प्रमुख, सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 6, 2020, 11:02 PM IST

पिंडर नदी पर पुल नहीं होने के कारण कई गांव के ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बारे में देवाल ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को अवगत कराया.

Tharali
थराली

थराली: देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्ट मंडल देहरादून में मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मिला. इस दौरान उन्होंने देवाल की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्य सचिव को सौपा.

ब्लॉक प्रमुख दानू के मुताबिक देवाल विकासखंड के अंतगर्त पिछले तीन साल से पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन खेता-तोर्ती-रामपुर मोटर सड़क पर खेता के पास पिंडर नदी पर अभी तक भी मोटर पुल के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है. जिस कारण ग्रामीणों को इस सड़क से अपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा है.

पढ़ें- पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा में नहीं होंगे एंग्लो इंडियन सदस्य

ब्लॉक प्रमुख दानू ने मुख्य सचिव को बताया कि साल 2013 की आपद में रेन ओड़र झूला पुल टूट गया था. इस पुल के टूटने से कई गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दानू ने मुख्य सचिव से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां तत्काल पुल के निर्माण की स्वीकृति दी जाए.

ब्लॉक प्रमुख दानू ने बताया कि पिंडर क्षेत्र में तमाम प्रजाति के फलों के साथ ही आलू जैसी फसलों का उत्पादन बहुतायत मात्रा में होता है, लेकिन कोल्ड स्टोरों के अभाव में किसानों को इनका अपेक्षित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए देवाल क्षेत्र में कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जाए.

पढ़ें- गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रहीं पद्मावती को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, जल पुरुष ने कही ये बड़ी बात

ब्लॉक प्रमुख दानू ने मुख्य सचिव को देवाल आने का निमंत्रण भी दिया. जिसे मुख्य सचिव ने स्वीकार करते हुए जल्द वहां आने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details