थराली:चमोली के देवाल खेता-सुयालकोट मोटर मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन (Landslide on Kheta Suyalkot motorway) होने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समा गया. जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई. 4 दिनों से लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन (Dewal Kheta Suyalkot Motor Road) से डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का यातायात बाधित हो गया.
पीएमजीएसवाई द्वारा भूस्खलन रुकने के बाद ही सड़क मार्ग खोलने का काम शुरू किया जाएगा. 3 दिन पहले ही एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आया था, जिसमें जान का कोई नुकसान नहीं हुआ था. जिसके बाद लगातार पहाड़ी से भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है. बड़े-बड़े पेड़ों के साथ बड़े-बड़े बोल्डर आने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में जा गिरा. जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है. वहीं आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. इसके अलावा इस क्षेत्र में खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे इस क्षेत्र में समस्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पढ़ें-वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन