थराली:चमोली के थराली मेंआजतेज हवाओं के साथ पहाड़ों में जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. तेज हवाओं से गेहूं जैसी और बाकी खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
तेज हवाओं और बारिश के चलते अब पहाड़ी क्षेत्रों में काश्तकारों के लिए बारिश और हवाएं मुसीबत बनती जा रही है. इन दिनों खेतीबाड़ी का काम चल रहा है. स्थानीय किसान अपने खेतों में बुवाई का काम कर रहे हैं तो वहीं गेहूं जैसी और बाकी फसल पक चुकी हैं.
पहाड़ों में बदला मौसम, बारिश से किसानों की फसल को पहुंचा नुकसान - पहाड़ों में बदला मौसम
चमोली के थराली में आज तेज हवाओं के साथ मौसम बदलता नजर आया. साथ ही तेज बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
यह भी पढ़ें:अजय भट्ट पहुंचे थाल सेवा, जरूरतमंदों के लिए बनाई जा रही खिचड़ी का लिया स्वाद
देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आम आदमी के जीवन पर प्रभाव तो पढ़ा ही है. लेकिन, ऐसे बदलते मौसम से खेती-बाड़ी पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. किसानों को भी बारिश और कोरोना के चलते आर्थिक संकट से गुजारना पड़ रहा है. इस साल बदलते मौसम के चलते अभी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं के चलते ठंडक भी बरकरार है. जिसके चलते अब किसानों की फसलें देरी से पक रही हैं. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बदलते मौसम के चलते स्थानीय काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं किसान अपनी खेती बाड़ी नहीं कर पा रहे हैं.