चमोली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना 'बदरीनाथ मास्टर प्लान' के तहत संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लेने आज मंगलवार को मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने बीआरओ बाईपास सड़क, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, वन-वे लूप रोड, बस अड्डा एवं अस्पताल के विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे भी मौजूद रहे.
मुख्य सचिव ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अतिरिक्त संख्या में मजदूर व मशीनरी लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें. शेषनेत्र, बदरीश झील और बस टर्मिनल के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें. कहीं पर कोई समस्या हो तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए. इस दौरान मुख्य सचिव ने जीएमवीएन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए संचालित कार्यों की समीक्षा भी की. साथ ही अग्रिम चरणों के कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए.
CS एसएस संधू मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का लिया जायजा निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, तहसीलदार रवि शाह, ईओ सुनील पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें-CM धामी बोले- UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं
क्या है बदरीनाथ मास्टर प्लानःपीएम मोदी के केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. 3 चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम में पहले चरण में शेषनेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का कायापलट किया जाएगा. वहीं, तीसरे व अंतिम चरण में मंदिर से शेषनेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा.
केदारनाथ धाम पहुंचे CS एसएस संधू. केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा:बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्य सचिव केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जितने भी पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या को बढ़ाया जाए. अगर ठंड के मौसम में भी कार्य होते हैं, तो मजदूरों के गर्म कपड़ों, जूतों, हीटर आदि की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान के अनुसार ही सभी कार्य होने हैं. कार्यों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सभी कार्य समय पर पूरे किये जाने चाहिए.
मुख्य सचिव के साथ रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में चिकित्सालय, गेस्ट हाउस, वाटर एटीएम, सरस्वती नदी पर पुल के साथ ही अन्य कार्य चल रहे हैं. कुछ कार्यों को इसी वर्ष पूर्ण होना है, जबकि कुछ कार्य अगले वर्ष यात्रा खुलने से पूर्व संपंन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी कार्य केदारनाथ धाम में चल रहे हैं, उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है.