गोपेश्वरःकांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी गढ़वाल दौरे के दौरान चमोली के गोपेश्वर पहुंची. इस दौरान गरिमा दसौनी ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया और कहा कि इस सरकार ने मुख्यमंत्री बदलने और राज्य में बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं दिया.
गोपेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गरिमा दसौनी ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समेत सभी पक्षों में असफल हुई है. आगामी चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. गरिमा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी भी गैरसैंण के मसले पर गंभीरता नहीं दिखाई. राज्य बनने पर जब भाजपा की अंतरिम सरकार बनी तो उसी समय भाजपा चाहती तो एक ठोस निर्णय लेती और गैरसैंण को राज्य की राजधानी घोषित करती. लेकिन भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर स्थाई राजधानी के मामले को अधर में डाल दिया है.