देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैण से सुबह 10 बजे चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे. जहां से वे केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता के निधन पर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.
गौर हो कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जिसके बाद सीएम केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता के निधन पर परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें. जिसके बाद सीएम बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भराड़ीसैंण के लिए रवाना हुए.