उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ MLA के पिता के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे CM त्रिवेंद्र - उत्तराखंड राजनीति न्यूज

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. सीएम केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर सांत्वना देने पहुंचे.

Uttarakhand Politics News
केदारनाथ विधायक के पिता के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 2, 2021, 1:37 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैण से सुबह 10 बजे चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे. जहां से वे केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता के निधन पर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र.

गौर हो कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जिसके बाद सीएम केदारनाथ विधायक मनोज रावत के घर सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता के निधन पर परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें. जिसके बाद सीएम बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भराड़ीसैंण के लिए रवाना हुए.

पढ़ें-वन अनुसंधान केंद्र खूबसूरत पेंटिंग से लोगों को कर रहा पर्यावरण के प्रति जागरूक

बता दें कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह का बीते 27 फरवरी को गोपेश्वर में नेत्र ऑपरेशन के दौरान निधन हो गया था. बजट सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कई विधायक केदारनाथ विधायक मनोज रावत को सांत्वना देने गोपेश्वर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details