उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar Bypoll 2023: ग्वालदम में सीएम धामी बोले- शिव की भूमि से जीतेंगी पार्वती, वन साइडेड है मुकाबला - बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव

Bageshwar by election campaign बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम चमोली जिले के ग्वालदम पहुंच गए थे. आज सोमवार को भी आधा दिन सीएम धामी ने ग्वालदम में बिताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिव की धरती बागेश्वर से पार्वती जीतेंगी.

Bageshwar Bypoll 2023
बागेश्वर उपचुनाव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:59 PM IST

सीएम धामी बोले- बागेश्वर में एकतरफा मुकाबला है

ग्वालदम: बागेश्वर में चुनाव प्रचार थमने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ग्वालदम पहुंचे. सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वन विश्राम गृह ग्वालदम मे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने गरुड़ और कफलीगैर में जनसभाओं के साथ ही बागेश्वर में जनसम्पर्क किया.

ग्वालदम में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलते सीएम धामी

शिव की भूमि से जीतेंगी पार्वती: सीएम धामी ने कहा कि शिव की धरती बागेश्वर से पार्वती दास को जिताने का मन बागेश्वर के लोगों ने बनाया है. सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर में पूर्व मंत्री चन्दन रामदास के विकास कार्यों और उनके विजन को साकार करने के लिए भाजपा सरकार तत्पर है. बागेश्वर में पहले ही 200 बेड के अस्पताल की घोषणा सरकार कर चुकी है.

बागेश्वर उपचुनाव एकतरफा जीत रही बीजेपी- सीएम धामी: मानसखंड कॉरिडोर में गरुड़ के बैजनाथ मंदिर और बागेश्वर के बागनाथ मंदिर समेत सरयू घाट को जोड़ा जाना प्रस्तावित है. पूर्व मंत्री चन्दन रामदास के विजन और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य भाजपा कर रही है. ऐसे में विकास के विजन को देखते हुए बागेश्वर की जनता बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को विधानसभा तक पहुंचाने जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर का चुनाव एकतरफा बीजेपी जीत रही है. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी देहरादून को रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

कल है बागेश्वर में मतदान: बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कल यानी मंगलवार 5 सितंबर को वोटिंग है. बागेश्वर विधानसभा सीट के 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election 2023: BJP ने की केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग, CEC को लिखी चिट्ठी, लगाया ये आरोप
ये भी पढ़ें: CEO की शिकायत करने पर बीजेपी पर भड़के हरीश रावत, बोले- भगवान बागनाथ किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे, बागेश्वर

Last Updated : Sep 25, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details