उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में हुआ मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ, आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगा दूध - डीएम ने किया योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ होने के बाद आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 3 से 6 साल तक के बच्चों को प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 100 मिली दूध पिलाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अमृत योजना का हुआ शुभारंभ

By

Published : Aug 9, 2019, 2:53 PM IST

चमोली:जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरूवार को चमोली में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया. ये योजना आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक विकास और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर तकरीबन 8000 बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे.

मुख्यमंत्री अमृत योजना का हुआ शुभारंभ

बता दें कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध पिलाकर इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को सप्ताह में 2 दिन 100 ML दूध पिलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने नगर में आंचल डेयरी और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी में इस महत्वाकांक्षी योजना का पूरी जिम्मेदारी से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि बचपन में पौष्टिक आहार बच्चों को दिया जाय तो वो जीवन भर तंदुरुस्त रहेंगे. बच्चों की सेहत के लिए संचालित इस योजना के अंतर्गत बच्चों के संपूर्ण शारीरिक विकास में मदद मिलेगी और वे कुपोषण से ग्रसित नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details