चमोली: खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का चमोली दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों और तहसीलों में पिछले दिनों आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को पहुंचना था.
सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं, सुबह 7 बजे से ही पुलिस हेलीपैड पर तैनात थी. साथ ही जिले की थराली विधानसभा विधायक मुन्नी देवी शाह और कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र नेगी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हेलीपैड पर मौजूद रहे, लेकिन खराब मौसम के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर देहरादून से टेकऑफ नहीं कर पाया, जिस कारण सीएम का दौरा रद्द हो गया.