उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख - चमोली ताजा समाचार टुडे

चमोली पुलिस ने अल्मोड़ा से शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. आरोपी ने चमोली के एक व्यक्ति से हाल ही में 10 लाख की ठगी की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Chamoli
चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग

By

Published : May 31, 2022, 6:08 PM IST

चमोली:उत्तराखंड के अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाने और रौब झाड़ने के लिए महंगी और लग्जरी गाड़ियों में घूमा करता था. आरोपी का नाम हरीश पंचवाल है, जो लंबे समय से लोगों के साथ ठगी कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फंसता था और फिर उनसे ठगी किया करता था. देहरादून जिले के कई थानों में भी आरोपी के खिलाफ ठगी के मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें-ऋषिकेश में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि हरीश पंचवाल के खिलाफ गौचर निवासी अखिलेश कुमार ने कर्णप्रयाग कोतवाली में तहरीर दी थी. हरीश पंचवाल ने अखिलेश कुमार को बताया था कि उसकी शासन में बैठे बड़े अधिकारियों के साथ-साथ नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. इसी तरह आरोपी ने अखिलेश कुमार को जिला सूचना अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया और उसके लिए 10 लाख रुपए की मांग की.

अखिलेश कुमार ने आरोपी के झांसे में आकर उसे 10 लाख रुपए दे दिए. हालांकि काफी दिनों बाद भी जब अखिलेश कुमार की नौकरी नहीं लगी तो उसने हरीश पंचवाल से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन हरीश पंचवाल ने उसे पैसे वापस नहीं दिए.

आखिर में अखिलेश कुमार ने हरीश पंचवाल के खिलाफ कर्णप्रयाग कोतवाली में तहरीर दी. हरीश पंचवाल की गिरफ्तार के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद आरोपी हरीश पंचवाल अल्मोड़ा जिले से गिरफ्तार किया. जिसके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details