उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों पर केंद्र की पैनी नजर, निरीक्षण करने पहुंचे DM, तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक - बदरीनाथ कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

चमोली जिलाधिकारी आज बदरीनाथ मास्टर प्लान का जायजा लेने बदरी विशाल के धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. बता दें कि बदरीनाथ मास्टर प्लान का पुनर्निर्माण केदारनाथ की तर्ज पर ही किया जा रहा है. ये प्रोजेक्ट भी केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.

badrinath master plan
badrinath master plan

By

Published : May 18, 2023, 8:18 PM IST

चमोली:पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक बदरीनाथ मास्टर प्लान पर पीएमओ की पैनी नजर है. इसी के चलते राज्य सरकार और प्रशासन भी लगातार बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मशीन व मैनपावर लगाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और मानसून से पहले योजनाबद्ध ढंग से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अधिकांश कार्यों को पूरा कर लिया जाए क्योंकि मानसून के समय नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माण कार्यो में अवरोध आने की आशंका रहती है. हिमांशु खुराना ने मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी जल्दी शुरू करने को कहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूरों एवं मशीनरी के बारे भी जानकारी ली.
पढ़ें-बदरीनाथ मास्टर प्लान पर PMO की नजर, जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम

गौर हो कि, बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, बदरीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध ढंग से प्रस्तावित किए गए हैं. मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

बता दें कि, बीती 6 मई को केंद्रीय पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details