चमोली:पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक बदरीनाथ मास्टर प्लान पर पीएमओ की पैनी नजर है. इसी के चलते राज्य सरकार और प्रशासन भी लगातार बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.
डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मशीन व मैनपावर लगाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और मानसून से पहले योजनाबद्ध ढंग से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अधिकांश कार्यों को पूरा कर लिया जाए क्योंकि मानसून के समय नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माण कार्यो में अवरोध आने की आशंका रहती है. हिमांशु खुराना ने मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी जल्दी शुरू करने को कहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूरों एवं मशीनरी के बारे भी जानकारी ली.
पढ़ें-बदरीनाथ मास्टर प्लान पर PMO की नजर, जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम