चमोली: बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट (Disaster management act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व हिन्दू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि बीते रोज ईद के मौके पर बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़े जाने की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं, इस मामले जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उधर, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने भी बदरी धाम में नमाज पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.