चमोलीः बदरीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रही एक कार रडांग बैंड के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला लापता है. पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि कार में बदरीनाथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी व उनके परिजनों समेत कुल 3 लोग सवार थे.
बदरीनाथ हाईवे पर महिला पुलिसकर्मी की कार अलकनंदा नदी में समाई, 2 की मौत - बदरीनाथ हाईवे पर कार अलकनंदा नदी में समाई
बदरीनाथ हाईवे पर रडांग बैंड के पास एक कार अलकनंदा नदी में गिरी गई. घटना में एक महिला पुलिसकर्मी लापता बताई जा रही है जबकि 2 लोगों के शव पुलिस और एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं. सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद लामबगड़ पुलिस और एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास हुई. वहीं, सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ को कार के कुछ पार्ट्स और 2 शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिटककर गिर गए थे. दोनों शवों का रेस्क्यू कर एसडीआरएफ ने चमोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, तीन घायल
मृतकों की पहचान मोना (27 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश और अरुण कुमार पुत्र सोमन (33 वर्ष) निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. अभी महिला पुलिसकर्मी और कार का पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि महिला वाहन में फंसी है. जो शव बरामद हुए हैं वो लापता महिला पुलिसकर्मी के परिजन बताए जा रहे हैं.