उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली के ल्वाणी गांव जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित नाबालिग घायल, हायर सेंटर रेफर - घाट-रामणी मोटरमार्ग

चमोली में एक सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना घाट-रामणी मोटरमार्ग पर हुई है.

दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Jul 2, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 11:56 PM IST

चमोली: जिले के घाट-रामणी मोटरमार्ग पर ल्वाणी गांव की ओर जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार चालक सहित एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरिक्षक अनुज बंडवाल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस के जरिये घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायल देवेंद्र सिंह और मयंक सिंह (नाबालिग) की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढे़ं-दरोगा की डेयरी बनी लोगों के लिए जी का जंजाल, तहसीलदार से लगाई गुहार

राजस्व उपनिरिक्षक अनुज बंडवाल ने बताया कि दोनों युवक कार से घाट बाजार से अपने गांव ल्वाणी जा रहे थे. घाट बाजार से करीब 10 किलोमीटर आगे की दूरी पर स्थित चरबंग गांव के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Jul 2, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details