चमोली: हेमकुंड साहिब क्षेत्र में इस साल राज्य पुष्प ब्रह्मकमल दो सप्ताह पहले ही खिल गए हैं. यहां अक्सर यह फूल जुलाई-अगस्त में खिलते हैं, लेकिन इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही ब्रह्मकमल खिलने लगे हैं. हेमकुंड आने वाले श्रदालु दरबार में मत्था टेकने के साथ-साथ गुरुद्वारे के आसपास की पहाड़ियों पर खिले ब्रह्मकमल का दीदार कर रहे हैं.
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के पड़ाव भ्यूंडार गांव के निवासी प्रताप चौहान ने बताया उन्होंने अक्सर इस फूल को जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से ही खिलते देखा है. इस साल जुलाई शुरू होते ही ब्रह्मकमल खिलने लगे हैं. फूलों की घाटी भी इस बार समय से करीब दो सप्ताह पहले ही महकने लगी थी. मई के मध्य में ही घाटी में कई फूल खिलने लगे थे. घाटी में फूलों का समय से पहले खिलने का कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फ का जल्दी पिघलना माना जा रहा है.