उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लटके हैं बोल्डर, महज़ तीन दिन बाद शुरू होनी है यात्रा - हाईवे के बीचोंबीच चल रही खुदाई

बदरीनाथ की यात्रा शुरू होने में बस तीन दिन बाकी हैं. लेकिन हाईवे से यात्रा करने वालों के लिये बदरीनाथ का सफर खतरनाक हो सकता है. क्योंकि गोचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक हाईवे पर सड़क निर्माण के चलते हिल कटिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते आने वालो यात्रियों के लिये बड़ी मुसीबत बन सकती है.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लटके हैं बोल्डर
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लटके हैं बोल्डर

By

Published : Apr 24, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 7:39 PM IST

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लटके हैं बोल्डर

चमोली: गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक हाईवे कई स्थानों पर ख़तरनाक बना हुआ है. बदरीनाथ की यात्रा शुरू होने में महज़ तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में इस बार की यात्रा में हाईवे से सफ़र करने वाले राहगीरों को जान का जोखिम भी उठाना पड़ सकता है. यात्रा से पहले प्रशासन के दावे सरकारी बयानों तक ही सीमित हैं. बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर कहीं पेयजल की कमी है तो कहीं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. यही नहीं बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर जानलेवा भी बना हुआ है.

अधूरी कटी हुई चट्टान दे रहीं दुर्घटना को न्योता: इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर गौचर से लेकर बदरीनाथ तक ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के चलते हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे आधी-अधूरी काटी गई चट्टानों के कारण जान का खतरा बना हुआ है. वहीं बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास बिरही चाड़े में चट्टान कटिंग और पुश्ता निर्माण कार्य जारी है. जिससे यहां करीब 20 मीटर तक सड़क संकरी और खतरनाक बन गई है. यहां हाईवे के ऊपर चट्टान से लटके बोल्डर किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देते हुये प्रतीत हो रहे हैं.

हाईवे के बीचोंबीच चल रही खुदाई:जोशीमठ से करीब पांच किलोमीटर पहले सेलंग, झड़कुला और जोगीधारा में हाईवे पर हिल कटिंग का काम अभी आधा- अधूरा हुआ है. साथ ही यहां हाईवे के किनारे बोल्डर और मलबे का निस्तारण भी अभी तक नहीं किया गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही में भी इस बार दिक्कतें आ सकती हैं. जोशीमठ बाजार में मारवाड़ी चौक पर सीवर लाइन को ठीक करने के लिए हाईवे के बीचोंबीच खुदाई चल रही है. जबकि बाजार में डामरीकरण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:बदरी केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा, 188 लोगों को भेजा गया नोटिस

वहीं जोशीमठ नरसिंह मंदिर मार्ग पर धीमी गति से पुश्ता निर्माण कार्य चल रहा है. यहां भी लोक निर्माण विभाग ने यात्रा शुरू होने से पहले हाईवे को चाक-चौबंद करने का दावा किया था. लेकिन जिस तरह से यहां काम चल रहा है, उससे नहीं लगता कि यात्रा शुरू होने तक हाईवे सुचारू हो पाएगा. कुल मिलाकर इस बार भी तीर्थयात्रियों के साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए भी बदरीनाथ हाईवे परेशानी का सबब बन सकता है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details