उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीआरओ ने माणा तक खोला बदरीनाथ नेशनल हाईवे, इंडो-चाइना बॉर्डर तक बर्फ हटाने का काम जारी - Badrinath National Highway smoothed till Mana

भारत के अंतिम गांव माणा तक कड़ी मशक्क्त के बाद हाईवे को खोल दिया गया है. ये हाईवे बर्फबारी के कारण बंद हो गया था.

bro-has-opened-badrinath-national-highway-till-mana-village
माणा तक बीआरओ ने खोला बदरीनाथ नेशनल हाईवे

By

Published : Mar 12, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 10:31 PM IST

चमोली:बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भारत के अंतिम गांव माणा तक भी खोल दिया है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमानचट्टी से आगे बंद था. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्लेशियर प्वाइंट्स पर 20 से 25 फीट ऊंचे हिमखंड आ गए थे. जिन्हें हटाने में बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बीआरओ ने हाईवे खोलने में स्नो कटर सहित 6 पोकलैंड मशीन, 25 मजदूर लगाए थे. अब बीआरओ ने भारत के अंतिम गांव माणा तक हाईवे खोल दिया है. अब बीआरओ भारत चीन-सीमा पर माणा पास बॉर्डर तक हाईवे खोलने में जुट गया है. भारत चीन सीमा पर अभी बीआरओ के सामने 52 किमी बॉर्डर सड़क से बर्फ हटाने की बड़ी चुनौती है.

माणा तक बीआरओ ने खोला बदरीनाथ नेशनल हाईवे

पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ली हार की जिम्मेदारी, बोले- जनता ने गंवाया मौका

वहीं, दूसरी ओर जोशीमठ मलारी बॉर्डर रोड को बीआरओ के द्वारा रिमखिम तक खोल दिया गया है. सड़क मार्ग खुलने से सेना सहित आईटीबीपी ने राहत की सांस ली है. अब यहां से बॉर्डर तक सड़क मार्ग सुगम हो गया है. इस सड़क को बीआरओ अब तक 4 बार खोल चुकी है. ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनो हुई बर्फबारी के कारण ये सड़क बार-बार बंद रही है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details