चमोली:बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भारत के अंतिम गांव माणा तक भी खोल दिया है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमानचट्टी से आगे बंद था. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्लेशियर प्वाइंट्स पर 20 से 25 फीट ऊंचे हिमखंड आ गए थे. जिन्हें हटाने में बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
बीआरओ ने हाईवे खोलने में स्नो कटर सहित 6 पोकलैंड मशीन, 25 मजदूर लगाए थे. अब बीआरओ ने भारत के अंतिम गांव माणा तक हाईवे खोल दिया है. अब बीआरओ भारत चीन-सीमा पर माणा पास बॉर्डर तक हाईवे खोलने में जुट गया है. भारत चीन सीमा पर अभी बीआरओ के सामने 52 किमी बॉर्डर सड़क से बर्फ हटाने की बड़ी चुनौती है.