थराली:इन दिनों चमोली जनपद के थराली विकासखंड के दूरस्थ गांवों में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला रतगांव का है, जहां मवेशियों को चराने जंगल गए एक 40 वर्षीय बृजमोहन पर देर शाम भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया.
सुबह परिजनों ने घायल बृजमोहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि भालू के हमले में व्यक्ति के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म बने हैं. उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है, लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया गया.