उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: मवेशी चराने जंगल गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, घायल - Injured brijmohan singh

थराली विकासखंड में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. विकासखंड के रतगांव में 40 वर्षीय बृजमोहन पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Tharali Latest News
थराली न्यूज

By

Published : Sep 7, 2020, 2:18 PM IST

थराली:इन दिनों चमोली जनपद के थराली विकासखंड के दूरस्थ गांवों में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला रतगांव का है, जहां मवेशियों को चराने जंगल गए एक 40 वर्षीय बृजमोहन पर देर शाम भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया.

मवेशी चराने जंगल गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला.

सुबह परिजनों ने घायल बृजमोहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि भालू के हमले में व्यक्ति के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म बने हैं. उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है, लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया गया.

पढे़ं- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

वहीं, वनक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मुआवजा प्रावधानों के मुताबिक युवक को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details