उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: सोल क्षेत्र में बढ़ रहा भालू का आतंक, ग्रामीणों में दहशत - सोल क्षेत्र में भालू की दस्तक

थराली विकासखंड के सोल क्षेत्र में भालू की दस्तक बढ़ने से लगी है. दो महीने में भालू ने तीन लोगों को घायल कर दिया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Bear attack increasing in Soul region
भालू का आतंक

By

Published : Dec 15, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

थराली: सोल क्षेत्र में आये दिन भालू के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है. भालू आबादी क्षेत्र में आकर कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. जिससे पूरे सोल क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ताजा मामला सोल घाटी के रुईसाण गांव का है. जहां खेत में बागवानी का काम कर रहे गुदाली राम (75 वर्षीय) पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया.

घायल वृद्ध को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. बता दें कि क्षेत्र में बीते दो महीनों में भालू के हमले की यह तीसरी घटना है. इस तरह की घटना ने वन विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है.

भालू का आतंक

ये भी पढ़ें:चमोली: मोटरमार्ग पर गिरा बोल्डर, उदासीन बना रहा विभाग, राहगीरों ने श्रमदान कर खोली सड़क

बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल ने कहा कि यह भालू के हमले की लगातार तीसरी घटना है. इसे पकड़ने के लिए वन महकमे के आला अधिकारियों से अनुमति ली जाएगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details