चमोली:19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद किसी भी व्यक्ति को बगैर सरकारी अनुमति के हनुमान चट्टी से आगे जाने पर मनाही होगी. आज विजयदशमी के अवसर पर मंदिर के सभा मंडप में कपाट बंद करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सुबह 11:00 बजे से पंचांग ज्योतिष गणना के बाद भगवान बद्री विशाल की कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई. बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा ज्योतिष गणना के बाद भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई. बता दें की पौराणिक परंपराओं के अनुसार विजयदशमी के अवसर पर भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की जाती है.
19 नवंबर को बंद होंगे भगवान बदरीनाथ के कपाट - भगवान बद्री विशाल
19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
बदरीनाथ
पढ़ें-16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित
भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने की तिथि घोषित करने के अवसर पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी,वेदपाठी सहित, तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.